Breaking News

मुश्किल में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना, ED ने की पूछताछ, ये है मामला

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने इन तीनों पूर्व क्रिकेटरों से पूछताछ की है. इन तीनों के अलावा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ हुई है. चारों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाली एप्स के लिए ऐड करने का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय 1XBET जैसी प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म की जांच कर रही है और इसी मामले में इन चारों से पूछताछ हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक 1xBet जैसे प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म्स के प्रचार में शामिल होने के लिए इन और अन्य हस्तियों से चल रही जांच के तहत पूछताछ की गई थी. सूत्रों ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म ‘1xbet’ जैसे ‘प्रतिनिधि नामों’ का उपयोग कर रहे थे, जिनमें वेब लिंक और क्यूआर कोड शामिल थे, जो यूजर्स को अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर रीडायरेक्ट करते थे, और ये मौजूदा कानूनों का खुला उल्लंघन है. ईडी ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म खुद को स्किल्स बेस्ड खेलों की मेजबानी करने वाला बताते थे, लेकिन इन्होंने रिग्ड एल्गोरिदम का उपयोग किया, जो मौजूदा भारतीय कानूनों के तहत ये एक जुआ है. ‘1xbet’ प्लेटफॉर्म का ऐड युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी किया है जिसके बाद पूछताछ इन तीनों दिग्गजों से भी हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब युवराज सिंह और सुरेश रैना से जुड़े लोगों से इस खबर पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. सिर्फ ये तीन क्रिकेटर ही नहीं बॉलीवुड एक्टर भी इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं. इनमें सोनू सूद और उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल है. कई और दूससे संस्थान भी जांच के दायरे में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘1xbet’ कंपनी ने अपने विज्ञापन पर पचास करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की है.

Check Also

MP News: यश घनघोरिया को सौंपी गई मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान, अभिषेक परमार बने सीनियर उपाध्यक्ष

MP News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *