Breaking News

RAIPUR NEWS: रायपुर एयरपोर्ट पार्किंग में मंत्री की धौंस दिखाकर मारपीट, कार सवार लड़कों ने बूम उखाड़कर पार्किंग स्टॉफ को बेदम पीटा, कैशियर घायल

RAIPUR NEWS: राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट में पार्किंग स्टाफ के साथ जमकर मारपीट हुई है। कुछ युवकों ने पार्किंग का पैसा देने से बचने के लिए मंत्री की धौंस दिखाई, फिर पार्किंग के एग्जिट गेट में लगे बूम को उखाड़ कर मारपीट की। इस वारदात में पार्किंग में मौजूद कैशियर बुरी तरह घायल हो गया।

पूरी घटना का अब CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं। इस मामले में माना पुलिस ने पार्किंग कैशियर की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल इस मामले में 4 दिनों बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।

टाइमिंग में छूट को लेकर हुआ विवाद
ये पूरा मामला माना थाना इलाके का है। 26 मार्च की रात स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट में भिलाई नंबर की 2 कार में सवार करीब 7-8 युवक पहुंचे। रात 9 बजे के करीब वो एग्जिट गेट से निकल रहे थे तो पार्किंग स्टाफ ने उनसे पैसे मांगे।

जानकारी के मुताबिक, एंट्री और एग्जिट के बीच की टाइमिंग में जो छूट होती है उस छूट से ज्यादा समय हो चुका है। जिस वजह से उनसे पैसे मांगे जा रहे थे। इससे लोग भड़क गए और गुस्से में किसी मंत्री की धौंस दिखाकर गाली-गलौज करने लगे।

बूम उखाड़ा, डिस्प्ले भी तोड़ दिया
विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों ने पार्किंग कैशियर श्याम तिवारी से मारपीट करनी शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बूम उखाड़ कर पार्किंग वालों की तरफ बढ़ते नजर आ रहा है। इसके अलावा दूसरे युवक भी मारपीट करते दिखे। उन्होंने डिस्प्ले और स्कैनर भी तोड़ दिया। इस घटना में पार्किंग स्टाफ को चोट आई है।

FIR दर्ज, 4 दिन से फरार युवक
इस मामले में पार्किंग कैशियर श्याम तिवारी की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने अज्ञात लड़कों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इस घटना को चार दिन बीतने को है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *