Karva Chauth Vastu Dosh: करवा चौथ पर वास्तु दोष के लिए इन जगहों पर जलाएं दीपक, खुशियों से भरेगा घर

Karva Chauth Vastu Rules: करवा चौथ का पर्व 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रखती हैं. ये व्रत केवल पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख का ही प्रतीक नहीं है बल्कि इस दिन घर की ऊर्जा और वास्तु संतुलन को सुधारा जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस दिन अगर महिलाएं कुछ विशेष काम करें तो नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी. साथ ही लक्ष्मीजी और सौभाग्य का स्थायी वास रहेगा. धार्मिक मान्यता है कि करवा चौथ की रात्रि में चंद्रमा की रोशनी प्रेम और भक्ति के साथ-साथ वास्तु की ऊर्जा को भी सक्रिय करती है.

करवा चौथ के दिन घर की स्वच्छता, दीपक की दिशा और पूजा की विधि वास्तु के अनुसार होनी चाहिए, तो सुख, समृद्धि और दांपत्य सौहार्द कई गुना बढ़ जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय के मुताबिक, करवा चौथ के दिन घर में दीपक जलाना काफी शुभ माना गया है. यह दीपक घी का होना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है.

कैसे आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा?
उनका कहना है कि करवा चौथ की पूजा करने के बाद रसोई में, घर की पूर्व दिशा में और तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए. घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) की दिशा को साफ रखें. यह लक्ष्मी और पार्वती जी का स्थान माना जाता है. पूजा स्थल को उत्तर या पूर्व दिशा में रखें और वहीं दीपक जलाएं. चांद को अर्घ्य देते समय पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख रखें और घर में सफेद और लाल फूलों की सजावट करें. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शयन कक्ष में नीले या काले रंग के कपड़े न रखें, यह शुक्र ग्रह को प्रभावित करता है. रसोई और पूजा स्थान दोनों को विशेष रूप से स्वच्छ रखें. लक्ष्मी वहीं आती हैं जहां पवित्रता हो. शाम को जब चांद दिखाई दे, तो दीपक उत्तर-पूर्व दिशा में रखकर जलाएं. इस दिन दीपक जलाने के साथ सुगंधित धूप, चंदन और कपूर भी जलाएं, जिससे वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं और शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. साथ ही साथ धन-धान्य की कमी नहीं रहती.

करवा चौथ पर वास्तु भूलों से बचें

  • घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा या कचरा न रखें.
  • दीवारों पर टूटी या फटी तस्वीरें न टांगें.
  • शयनकक्ष में आईना इस दिन खुला न रखें.
  • पूजा के समय दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर मुख न करें.
  • दीपक को हवा या पंखे के नीचे न जलाएं.
  • काले कपड़े न पहनें.
  • रात में झाड़ू न लगाएं और कचरा बाहर न फेंकें.
  • चंद्रमा को अर्घ्य देते समय न झुके और बैठे-बैठे अर्घ्य न दें.
  • रसोई में गैस या बर्तन गंदे न छोड़ें.
  • घर के उत्तर दिशा में लोहे की वस्तुएं इस दिन न रखें.

Check Also

Prepaid Plan: 349 से बेहतर है 365 रुपए वाला ये रिचार्ज प्लान, देता है 242GB ज्यादा डेटा

Vodafone Idea (Vi) के पास भी यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स हैं लेकिन आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *