नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका, बीजापुर में 1.19 करोड़ के 41 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Surrender: नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां बीजापुर में 1.19 करोड़ के 41 इनामी नक्सलियों सरेंडर किया है. वहीं पुनर्वास में शामिल होने वालों में DKSZC के अलावा तेलंगाना स्टेट कमेटी, धमतरी- गरियाबंद- नुआपाड डिवीजन, साउथ सब जोनल ब्यूरो के 39 माओवादी शामिल है.

बीजापुर में 1.19 करोड़ के 41 इनामी नक्सलियों का सरेंडर
राज्य शासन की व्यापक नक्सल उन्मूलन नीति, तथा शांति, संवाद एवं विकास पर आधारित सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आज 41 माओवादी कैडरों ने हिंसा का मार्ग त्यागकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है. जिसमें 01 करोड़ 19 लाख के 12 महिला कैडर और 29 पुरुष कैडर शामिल हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक विचारधारा से स्वयं को अलग कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है.

इन सरेंडर 41 कैडरों में पीएलजीए बटालियन न.01 एवं अलग- अलग कंपनी के 05 सदस्य, एसीएम -03, प्लाटून एवं एरिया कमेटी पार्टी सदस्य- 11, पीएलजीए सदस्य -02, मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर- 04, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर – 01, मिलिशिया प्लाटून सदस्य-06 अलग अलग आरपीसी के जनताना सरकार अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य, DAKMS, KAMS अध्यक्ष/सदस्य -09 सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है.

अब तक इतने नक्सलियों ने किया सरेंडर
जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 528 माओवादी गिरफ्तार हुए, 560 माओवादी मुख्यधारा में शालिम हुए और जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 144 माओवादी मारे गए है. वहीं 1 जनवरी 2024 से अब तक 790 माआवादी मुख्यधारा में शामिल हुए, 1031 माओवादी गिरुफ्तार हुए वही 202 माओवादी अलग अलग मुठभेड़ में मारे गये.

Check Also

CG News: आयुष्मान योजना से आज अस्पतालों में इलाज बंद! मरिजों को होगी परेशानी, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *