पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में राजद द्वारा छात्र युवा संगम का आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से युवा राजद के कार्यकर्ता और छात्र राजद के कार्यकर्ता पहुंचे थे. दरअसल, इस दौरान तेजस्वी यादव लगातार युवाओं से मुखातिब रहे. कई वायदे भी उन्होंने मंच से किया, लेकिन तेजस्वी यादव जब सभा समाप्त कर निकलने लगे, तो बड़ी संख्या में छात्र उनके पीछे सेल्फी लेने दौड़े. छात्रों की भीड़ इतनी हो गई कि बापू सभागार में एंट्रेंस द्वार का शीशा ही तोड़ दिया.
बता दें कि छात्रों की भीड़ इतनी हो गई कि तेजस्वी का पीछा करते करते छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने बापू सभागार में एंट्रेंस द्वार का शीशा ही तोड़ दिया. वैसे शीशा टूटने के बाद बड़ी घटना भी हो सकती थी, कार्यकर्ता भी घायल हो सकते थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने सक्रियता दिखाई और भीड़ को आगे जाने से रोक दिया.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter