Breaking News

Lok Sabha Election 2024 : ‘रॉबर्ट वाड्रा अब की बार’, अमेठी में लगा पोस्टर, चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

Lok Sabha Election 2024. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर अब तक पत्ते नहीं खोले है. इस बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. कोई राहुल गांधी को फिर से अमेठी में चुनाव लड़ने की बात कह रहे है तो कोई यहां से प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को मैदान पर उतारने की बात कह रहे हैं. इन सब के बीच अमेठी में सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कि राॅबर्ट वाड्रा अब की बार.

ये पोस्टर किसने लगवाए इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर अमेठी की जनता लिखा गया है.अमेठी में जो पोस्टर लगवाए गए हैं उनमें लिखा है कि अमेठी की जनता करे पुकार रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार. इन पोस्टर के लगने के बाद अब उन अटकलों को भी बल मिल रहा है जिसके तहत कहा जा रहा था कि इस बार कांग्रेस अमेठी से राबर्ट वाड्रा को मैदान में उतार सकती है.

आपको बता दें कि अमेठी से कांग्रेस द्वारा कोई उम्मीदवार घोषित ना किए जाने पर अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मौजूदा सांसद तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए दावा किया था कि राहुल गांधी ने 15 वर्ष सांसद रहकर जितना काम करवाया था, उससे ज़्यादा वह सिर्फ़ पांच वर्ष में करवा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *