Delhi AQI Today: दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर अभी भी सुधरते नहीं दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को भी AQI 400 पार दर्ज किया गया है. दिल्ली का औसत AQI 377 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है. पिछले दो दिनों तक प्रदूषण में हल्की सी कमी देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर हवा खराब होने लगी है. यानी अभी कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है.
सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, एम्स इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 401 है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है. एम्स के आसपास जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है.
कहां-कितना AQI?
CPCB के अनुसार, सुबह सात बजे मुंडका में 436, रोहिणी 432, जहांगीरपुरी और आरकेपुरम में 420, पंजाबी बाग और अशोक विहार में 417, द्वारका में 416, वजीरपुर में 414, बवाना में 413, आनंद विहार और चांदनी चौक में 408, विवेक विहार 407 और बुराड़ी में 403 AQI दर्ज किया गया. इसके अलावा आईटीओ में 395, डीटीयू में 393, सोनिया विहार और आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 360, आया नगर में 362, और अलीपुर में एक्यूआई 354 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है.
सीपीसीबी मानकों के अनुसार AQI श्रेणियां
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बहुत खराब
401–500: गंभीर
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter