Bhopal News: भोपाल में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुराने शहर के चौक बाजार क्षेत्र में करीब 6 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 9 ट्रक सामान जब्त किया गया. नगर निगम की टीम ने चौक बाजार के अंदर बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाया. कार्रवाई के दौरान व्यापारियों और निगम अमले के बीच नोंकझोंक की स्थिति भी बनी.
सांसद ने दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, एसीपी सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी की. बताया गया है कि सांसद आलोक शर्मा द्वारा पुलिस और नगर निगम अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पूरे चौक बाजार क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter