Breaking News

राजा रघुवंशी के इस शौक को सोनम ने बनाया हथियार, फिर उसी का फायदा उठाकर ले ली पति की जान

इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या को लेकर अभी भी जांच जारी है. सोनम और राज कुशवाह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं, मेघालय पुलिस की SIT टीम अब दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. इसके लिए उन्होंने 25 सवालों की लिस्ट भी तैयार की है. लेकिन इसी बीच राजा के भाई विपिन ने सोनम को लेकर फिर एक नया खुलासा किया है.

विपिन की मानें तो सोनम ने राजा रघुवंशी के शौक का फायदा उठाया. राजा के शौक को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. फिर राजा की हत्या कर डाली. विपिन ने कहा- राजा को ट्रैकिंग का शौक था. ये बात सोनम अच्छे से जानती थी. बस इसी को हथियार बनाकर सोनम मेरे भाई राजा को मेघालय ले गई. वहां अपने बॉयफ्रेंड और तीन अन्य के साथ मिलकर उसने मेरे भाई को मार डाला.

राजा के भाई ने आगे बताया- शादी की शॉपिंग के दौरान भी राज के संपर्क में थी. चैटिंग में ऐसी जानकारी मिली है. तभी शादी के बाद राजा को खत्म करने की बात हुई. कामाख्या देवी मंदिर में सोनम ने एक भी फोटो नहीं खिंचवाई. राजा ने अकेले ही अपनी फोटो खिंचवाईं. राजा तो वही सब करता गया जो सोनम कहती गई. विपिन रघुवंशी की मानें तो- 13 मई से राजा की हत्या की साजिश शुरू हो गई थी. सोनम और राज के बीच चैटिंग हुई. रात 3 बजे की चैटिंग में लिखा है मैं टॉर्चर से थक चुकी हूं. या मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो. मैं राजा से संबंध नहीं बना सकती. गिल्टी फील हो रही हैइसे मार डालो. राज ने कहा, करता हूं.

फिर प्लान के मुताबिक, सोनम हनीमून के नाम पर जबरन राजा को पहले असम फिर शिलॉन्ग ले गई. सोनम ने फिर सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया. उसके बाद वो आरोपियों के साथ भाग गई.

अभी तक हुई जांच में SIT यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है? शिलांग के डीआइजी ईस्टर्न रेंज डीएनआर मारक के मुताबिक, पूछताछ में सोनम रघुवंशी कुछ गलत जानकारी भी दे रही है. उसके द्वारा बताई गई बातों को हम स्थापित कर रहे है. लॉकअप में कई बार वो इमोशलन होने की एक्टिंग कर ड्रामा भी कर रही है. वो सारा इल्जाम राज कुशवाह पर मढ रही है. और राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड सोनम को बता रहा है. फिलहाल दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, लेकेन जल्द ही दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी पुलिस पूछताछ करेगी.

Check Also

MP News: यश घनघोरिया को सौंपी गई मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान, अभिषेक परमार बने सीनियर उपाध्यक्ष

MP News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *