Raipur: आज NSUI ने प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई कि आगामी 1 नवंबर, राज्य स्थापना दिवस पर “आरपा पैरी के धार” को छत्तीसगढ़ की अस्मिता का प्रतीक मानते हुए सभी सरकारी कार्यक्रमों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर अनिवार्य रूप से बजाया जाए.
हेमंत पाल ने कहा कि “राज्य गीत केवल एक गाना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा और पहचान है” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो NSUI कार्यकर्ता रायपुर रेलवे स्टेशन पर रिक्शा चलाकर लाउडस्पीकर में राज्य गीत बजाकर सांस्कृतिक अस्मिता की आवाज उठाएंगे.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter