वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस ने सिरगिट्टी और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में एक साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए आपराधिक गतिविधियों में शामिल कुल 26 आरोपियों को पकड़ा है। (Big Action) सिरगिट्टी से 13 युवक थाने लाए गए, जबकि सिविल लाइन क्षेत्र से भी 13 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं…..
सिरगिट्टी और सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आपको बता दे कि सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में सिरगिट्टी इलाके में लगातार निगरानी रखते हुए अशांति फैलाने और झगड़ा करने की कोशिश में पकड़े गए युवकों पर कार्रवाई की है। (Big Action) जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें प्रदीप रजक उर्फ पिंटू, मुखी वर्मा, ओमप्रकाश लहरे, रोशन मंडावी, राज मिश्रा, साहिल लहरे, शेख जानू उर्फ आयान, सुंदर अधिकारी, अनिश यादव, रोशन ध्रुव, संदीप रजक, संदीप साहू और अभिषेक कुमार साहू के नाम शामिल हैं। सिरगिट्टी थाने की कार्रवाई से स्पष्ट है कि अब इलाके में असामाजिक तत्वों की खैर नहीं….
धारदार हथियार सहित 26 आरोपी पकड़े गए, (Big Action)
आपको बता दें कि सिविल लाइन पुलिस ने तालापारा और नजदीकी इलाकों में चेकिंग के दौरान मोहम्मद जुनेद को भुजाली जैसे धारदार हथियार के साथ पकड़ा है, जिस पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।इसके अलावा अशांति फैलाने में शामिल 12 अन्य व्यक्तियों पर भी कार्रवाई हुई है। इनमें मोहम्मद कलीम खान, मोहम्मद अब्दुल्ला, स्वराज कुर्रे उर्फ कंदा, करन कुर्रे, आकाश डहरिया, अरुण लहरे, प्रकाश टोंडे, विकास चतुर्वेदी, सूर्यदीप अंचल, दिलीप बंजारे, सुभाष कुर्रे और कृष्ण नारायण रात्रे शामिल हैं।
आपको बता दे कि ये पूरी कार्रवाई बताती है कि बिलासपुर पुलिस अब बेहद सक्रिय और सख्त हो गई है। लगातार निगरानी और तत्पर कार्रवाई से शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। पुलिस की कड़ी मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में खौफ है और शहर सुरक्षित महसूस कर रहा है। बिलासपुर पुलिस की चौकसी और काम करने का तरीका अब पूरे जिले के लिए मिसाल बनता दिख रहा है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter