CG Vyapam Exam: इस कलर के कपड़े पहनकर एग्जाम सेंटर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री, व्यापम ने जारी किए निर्देश

CG Vyapam Exam: छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Vyapam) द्वारा आयोजित एग्जाम के लिए कलर कोड जारी किया गया है. अब उम्मीदवारों को तय कलर के मुताबिक ड्रेस पहनकर आना होगा. परीक्षार्थी व्यापम द्वारा तय कलर कोड का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है. हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे, वहीं गहरे रंग के कपड़ों पर प्रतिबंध रहेगा.

इन रंगों के कपड़े पहनने पर मनाही
व्यापम की परीक्षाओं में ब्लैक, गहरा नीला, डार्क हरा, जामुनी, मरून, बैंगनी और डार्क चॉकलेटी कलर के कपड़े पहनने पर मनाही होगी. इन रंगों के कपड़े पहनकर एग्जाम सेंटर जाने पर एंट्री नहीं मिलेगी. हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा. उम्मीदवारों के लिए आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े अनिवार्य होंगे. गहरे रंगों के कपड़ों के अलावा जूतों और आभूषणों पर मनाही की गई है.

पहले था विवाद, अब सुलझा मामला
परीक्षा केंद्र में नकल रोकने के लिए व्यापम ने बड़ा फैसला लेते हुए गहरे रंग के कपड़ों पर मनाही की थी. पहले व्यापम ने ये नहीं बताया था कि किन रंगों के कपड़े पहनना है और किन्हें नहीं. पिछले तीन महीने में 8 एग्जाम हुए, अक्सर उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाते, जब उन्हें एंट्री नहीं मिलती तो वहां मौजूद कर्मचारियों से बहस होती. अब व्यापम ने कलर बता दिए हैं.

विशेषज्ञों का आरोप
प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञों ने भी कहा है कि परीक्षा में नकल रोकने व्यापमं द्वारा जारी मौजूदा कुछ दिशानिर्देश पूरी तरह गैर व्यवहारिक हैं. इससे उम्मीदवारों को अनावश्यक तनाव और विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.

9 नवंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के लिए व्यापम 9 नवंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए एडमिट कार्ड 3 नवंबर को डाउनलोड किए जा सकेंगे. 200 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए प्रदेश के 10 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं. सुबह 11 बजे से परीक्षा आयोजित होगी और 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.

Check Also

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 24वीं किस्त के पैसे आए या नहीं? कैसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

Mahtari Vandan Yojana 24rd Installment: छत्तीसगढ़ की 68.47 लाख महतारियों का इंतजार खत्म हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *