Chhattisgarh Gold Purchase: त्योहारी सीजन में सोना खरीदने पर ग्राहकों का होगा फायदा, छत्तीसगढ़ में सराफा एसोसिएशन ने उठाया ये कदम

Chhattisgarh Sarafa Alert: देश में इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है. इस सीजन में सोने-चांदी की खूब खरीदी होती है. खासकर धनतेरस और दीवाली में लोग काफी सोना खरीदते हैं. लेकिन त्योहारों के सीजन में लोगों को गलत सोना या फिर महंगा दामों पर सोना बेच दिया जाता है. इससे बचने के लिए छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने बड़ी पहल की है.

ग्राहकों को गलत सोना लेने से बचाने के लिए अभियान
त्योहार के सीजन में ग्राहकों को गलत सोना की खरीदारी से रोकने के लिए छ्त्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन अभियान चला रहा है. बिलासपुर सराफा एसोसिएशन ने बताया कि धनतेरस और दीवाली में बड़ी संख्या में लोग सोने की खरीदारी करते हैं. ऐसे में बड़ी संभावना रहती है कि कई कंपनियां ग्राहकों को गुमराह करके उन्हें महंगा सोना दे देती हैं.

सराफा एसोसिएशन ने बताया कि बड़े-बड़े ब्रांड त्योहार के सीजन में फ्री मेकिंग चार्ज और डिस्काउंट के नाम पर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. इसमें ग्राहकों को महंगा सोना बेच दिया जाता है. छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ने बताया कि सोना खरीदते समय हॉलमार्क और होलोग्राम को जरूर देखें. असली सोने के लिए यही सबसे बड़ा प्रमाण है.

‘पारंपरिक और पुराने दुकानदारों से ही करें खरीदारी‘
सराफा एसोसिएशन ने बताया कि बड़े-बड़े ब्रांड के भ्रामक प्रचार के कारण ग्राहक और पारंपरिक दुकानदारों दोनों का ही नुकसान होता है. ऐसे झूठे विज्ञापनों का असर छोटे और पारंपरिक ज्वेलर्स पर हो रहा है. जबकि पारंपरिक ज्वेलर्स ने कई सालों में ग्राहकों का विश्वास जीता है, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा है. इसलिए छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने अपील की है कि सोना अपनी पुरानी और पारंपरिक दुकानों से ही खरीदें. इससे ग्राहकों का भी काफी फायदा होगा. झूठे विज्ञापनों के जाल में फंसकर असल में महंगा सोना दे दिया जाता है. त्योहार के सीजन में लोगों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए सराफा एसोसिएशन ने यह अपील की है.

Check Also

CG News: कांग्रेस ने बनाई SIR की निगरानी समिति, मोहन मरकाम की अगुवाई में 14 सदस्यीय टीम का गठन

CG News: छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर कांग्रेस ने निगरानी समिति बनाई है. छत्तीसगढ़ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *