भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार देर रात कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। अनुराग लाल को अशोका गार्डन थाने की कमान मिली है। वहीं शिल्पा कौरव को बजारिया थाने भेज दिया गया है। भूपेंद्र कोर सिंधु को थाना अपराध शाखा भेजा। वहीं धर्मेंद्र मौर्य को चुना भट्टी की कमान मिली है। संदीप पवार को मिसरोद थाने की कमान मिली है। मिसरोद थाना प्रभारी मनीष भदौरिया को पुलिस लाइन में भेजा गया है।
देखें लिस्ट

INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter