Saiyaara Box Office: सलमान खान की छुट्टी! 6 दिनों में अहान पांडे ने छापे इतने करोड़, बजाई भाईजान की 7 फिल्मों की बैंड

इस साल की शुरुआत से बॉलीवुड फिल्मों के लिए कमाई करना आसान नहीं रहा. कुछ फिल्मों को छोड़ दिया जाए, तो बाकी फिल्मों का हाल बेहाल रहा है. कई बड़े बजट की पिक्चरों के करोड़ों डूब गए. पर दूसरे हाफ में मोहित सूरी की Saiyaara ने भौकाल काट दिया. 6 दिनों के बाद भी अहान पांडे और अनीत की फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही फिल्म ने 6 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. महज 60 करोड़ में बनी फिल्म इस वक्त छाई हुई है. डर ऐसा कि बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को फिल्म की रिलीज डेट बदलने पर मजबूर होना. छठे दिन 27 साल के लड़के ने सलमान खान की 7 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जानिए कौन सी हैं.

पहले दिन से ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर आंधी देखने को मिल रही है. जब वीक डेज में फिल्म इतनी तगड़ी कमाई कर रही हैं. तो जरा सोचिए दूसरे वीकेंड पर क्या होने वाला है. कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं, क्योंकि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही. तो ‘सैयारा’ के पास कमाई करने का पूरा-पूरा मौका है. लेकिन सबसे पहले जानिए छठे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?

‘सैयारा’ का छठे दिन का कलेक्शन?
अहान पांडे की फिल्म को रोकना अब मुश्किल हो गया है. जो बॉलीवुड वालों के नजरिए से अच्छा भी है. क्योंकि उन्हें एक ऐसी ही फिल्म की जरूरत थी, जो बॉलीवुड के लिए मामला सेट कर दे. पहले दिन 21 करोड़ से शुरुआत करने वाली फिल्म अब भी वहीं डटी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन 21 करोड़ कमाए हैं. यह पिछले कई दिनों की तुलना में कम है. पहले मंडे को फिल्म ने 24 करोड़, तो पहले मंगलवार को 25 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं पहले दिन- 21.5 करोड़, दूसरे दिन-26 करोड़ और तीसरे दिन-35.75 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ टोटल भारत से 153.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

सलमान खान की हो गई छुट्टी!
अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने छठे दिन की कमाई से कई एक्टर्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है. इसमें सलमान खान की पिक्चर भी शामिल है. जिसमें भाईजान सलमान खान की 7 फिल्में हैं, जिनकी इस लड़के ने डेब्यू फिल्म से ही बैंड बजा दी.

150 करोड़ छापने में कितने दिन लगे?
अहान पांडे की ‘सैयारा’ को 150 करोड़ का बिजनेस करने में 6 दिनों का वक्त लग गया. हालांकि, सबसे तेज 150 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में ‘सैयारा’ 19वें नंबर पर पहुंच गई है. जिसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें सलमान खान की ‘किक’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’, ‘कृष 3’, ‘पद्मावत’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ समेत ‘कल्कि 2898 एडी’ भी शामिल है.

Check Also

2 घंटे के शो के लिए करोड़ों चार्ज, जानें सिंगर अरिजीत सिंह की कितनी है नेटवर्थ

Arijit Singh Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह किसी पहचान के मोहताज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *