Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए कल यानी 11 नवंबर 2025 को वोटिंग होनी है. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. इस चरण में बिहार सरकार के 12 मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों चरणों के लिए मतगणना 14 नवंबर को होगी.
विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीट पर मतदान होना है. दूसरे चरण में कुल 3,70,13,556 मतदाता 1302 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिसमें 1165 पुरुष और 136 व एक तृतीय लिंग प्रत्याशी शामिल है. इसके लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
12 मंत्रियों की किस्मत का फैसला कल
इस चरण में बिहार सरकार के 12 मंत्री छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, चकाई से सुमित कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राज, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, फुलपरास से शीला मंडल, सिकटी से विजय कुमार मंडल, गया टाउन से डॉक्टर प्रेम कुमार, बेतिया से रेणु देवी और चैनपुर से जमा खान चुनावी मैदान में हैं.
इन दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा दांव पर
सरकार के 12 मंत्रियों के अलावा दूसरे चरण में महागठबंधन की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम भी चुनावी मैदान में हैं.
इन 20 जिलों में होगा मतदान
दूसरे चरण के जिन 20 जिलों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, नवादा, जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter