बरेली. एक सिपाही की मौत पुलिस के टीढ़ी खेर साबित हो रही है. सिपाही के सिर पर लगी चोट ने हत्या या हादसे के शंका को जन्म दे दिया है. ऐसे में पुलिस उलझती नजर आ रही है. पुलिस घटना की जांच करने की बात कह रही है. वहीं घटना को लेकर परिजनों ने शिकायत नहीं दी है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है. सिपाही शराब का आदी था.
बता दें कि घटना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ की है. सिपाही की किराए के मकान में खून से लथपथ लाश मिली थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जांच-पड़ताल की. उस दौरान मकान में सिपाही की पत्नी और बेटी नहीं थी. जब पुलिस ने संपर्क करने की कोशिश की तो फोन बंद आया था.
वहीं पुलिस ने सिपाही की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया था. पीएम के दौरान सिपाही के सिर पर चोट के निशान मिले. जिससे उसके सिर में खून भी जम गया था और उसकी मौत हो गई. अब सिपाही की मौत पर सस्पेंस पैदा हो रहा है कि ये हत्या का मामला है या हादसा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter