एक साथ निकली तीन मासूम दोस्तों की अर्थी, अंतिम संस्कार के दौरान पूरा गांव रोया…

मोहला-मानपुर। अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम छछानपाहरी में बीते रविवार को तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो जाने पर पूरे गांव में मातम पसर गया है. आज बड़ी संख्या में जुटे क्षेत्रवासी ग्रामीणों की मौजूदगी में गमगीन माहौल के बीच तीनों मासूमों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ.

ग्राम पंचायत छछानपाहरी के सरपंच पंचराम चंद्रवंशी ने बताया कि बच्चे अपने अपने घर से खेलने निकले थे. इसी बीच खेलते-खेलते तालाब में नहाने घुस गए. तालाब गहरा था और गहराई की जद ने आकर तीनों बच्चे डूब गए. बच्चों का नाम नव्यांश कुमार पिता सुभाष, हिमांशु पिता प्रवीण साहू तथा लक्ष्य पिता वेदप्रकाश है. जिनकी उम्र लगभग 6 से 7 साल की है. एक बच्चा गांव के ही प्राथमिक शाला में पड़ता था. वहीं दो बच्चे अंबागढ़ चौकी स्थित निकी स्कूल में पढ़ने जाते थे.

सरपंच व अन्य ग्रामीणों के मुताबिक, घटना रविवार के शाम की है. 6 बजे के आस पास तालाब पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने बच्चों के कपड़े तालाब की सीढ़ियों में पड़े देखे. जिससे किसी घटना की आशंकावश तालाब का मुआयना किया गया. और तब पता चला कि तीन बच्चों का शव तालाब में डूबा हुआ है. जैसे-तैसे ग्रामीणों परिजनों ने तीनों शवों को तालाब के बाहर निकाला.

शव अंबागढ़ चौकी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों द्वारा बच्चों को मृत घोषित करने के उपरांत शवों को स्थानीय मरच्युरी में रखवाया गया तथा अगले रोज यानी आज शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के अगले रोज सोमवार को गमगीन माहौल के बीच तीनों मासूम बालकों का बड़ी संख्या में जुटे क्षेत्रवासी ग्रामीणों की मौजूदगी में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. एक साथ तीन अर्थी गांव में निकली जिससे गांव में मातम पसर गया.

Check Also

CG News: आयुष्मान योजना से आज अस्पतालों में इलाज बंद! मरिजों को होगी परेशानी, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *