Breaking News

एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी, जोरदार टक्कर के बाद इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग हुए घायल

जयपुर। राजस्थान के अजमेर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां रविवार देर रात मदार रेलवे स्टेशन के पास एक सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. हादसे के समय ट्रेन में हजारों की संख्य में पैसेंजर मौजूद थे. टक्कर की वजह से सुपरफास्ट ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स को जबरदस्त झटका लगा और मौके पर अफरातफरी मच गई. इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोंट आई है.

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर मालगाड़ी और एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आमने सामने आ गए. यह देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. टक्कर लगने के बाद ट्रेन ट्रैक से डिरेल हो होकर पटरी से काफी दूर जा गिरी. इससे इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे भी पूरी तरह टूट गए. वहीं सूचना पर पहुंची टीम ने बचाव राहत कार्य शुरू किया. जिसके बाद रात करीब 3 बजे ट्रेन के सुरक्षित डिब्बों को अजमेर जंक्शन की ओर रवाना किया गया. वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया गया.

ट्रेन में सो रहे लोग सीट से नीचे गिरे
ट्रेन में सवार यात्रियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन करीब 12:55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली और कुछ किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हुआ है. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा और सीटों पर सो रहे लोग नीचे गिर गए. वहीं हादसे के बाद रेल अधिकारियों के देर से घटनास्थल पर पहुंचने पर यात्रियों ने नाराजगी भी जताई.

बता दें कि इस हादसे की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है वहीं कुछ ट्रेनों की आवाजाही रद्द करनी पड़ी है.

रद्द ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द.
गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द.
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द.
गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द.
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द.
गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द.

2 ट्रेनों के बदले गए रूट
गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *