Breaking News

पत्नी को धमका रहा था शराबी पति, यह देख गुस्साया बेटा, चाकू से वारकर पिता को मार डाला

शराब की लत कई लोगों के जीवन में त्रासदी लेकर आती है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति शराब के नशे में रोज अपनी पत्नी से झगड़ा करता. उसको धमकाता, मारता-पीटता और उस पर शक करता. तंग आकर महिला के बेटे ने अपनी मां को इस प्रताड़ना से छुटकारा दिलाने के लिए शराबी पिता की हत्या कर दी. ये पूरा मामला चितूर जिले के संथापेटा लेनिन नगर कॉलोनी का है. मृतक की पहचान वेंकट रेड्डी (50) के रुप में हई है. वो पेशे से ड्राइवर था.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वेंकट रेड्डी की पत्नी और दो बेटे हैं. पत्नी का नाम सरस्वती है. दोनों बेटों का नाम मोहन और सोमशेखर रेड्डी है. बड़ा बेटा मोहन रेड्डी भी ट्रक ड्राइवर है. छोटा बेटा सोमशेखर रेड्डी एक मेडिकल शॉप में काम करता है. शराबी वेंकट रेड्डी शक के चलते अपनी पत्नी से लगातार झगड़ा करता रहता था. नशे में धुत होकर एक बार उसने अपनी पत्नी को पत्थर से मारा था.

सरस्वती के बेटों ने पहले भी अपने पिता के खिलाफ मां को प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने वेंकट रेड्डी को पकड़ा भी था. उस समय उसकी काउंसलिंग भी की गई थी, लेकिन वेंकट रेड्डी के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. वो हमेशा की तरह नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहा. दो दिन पहले, वेंकट रेड्डी पूरी तरह नशे में धूत होकर घर आया था.

वेंकट रेड्डी ने घर में एक चाकू उठाया और हमेशा की तरह अपनी पत्नी सरस्वती को धमकाने लगा. यह देखकर छोटे बेटे सोमशेखर रेड्डी ने धैर्य खो दिया और अपने पिता के हाथ से चाकू छीन लिया. फिर उसी चाकू से अपने पिता पर वार कर दिया. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वेंकट रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई.

पिता की मौत के बाद सोमशेखर रेड्डी वही चाकू लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. फिर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसने कहा कि उसने अपने पिता की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी सोमशेखर रेड्डी को हिरासत में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. बाद में सोमशेखर रेड्डी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया.

Check Also

MP News: यश घनघोरिया को सौंपी गई मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान, अभिषेक परमार बने सीनियर उपाध्यक्ष

MP News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *