पटना. Lok Sabha Election 2024: इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. रविवार को जेडीयू ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. JDU के उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 16 सीटों पर बारी-बारी से उम्मीदवार के नाम की जानकारी दी.
JDU की इस लिस्ट के अनुसार पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 2019 के अधिकांश जीते सांसदों को ही मौका दिया है. सिर्फ सीवान से कविता सिंह, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू, गया से विजय मांझी और काराकाट से महाबली सिंह का टिकट कटा है. वहीं इनके अलावा JDU ने अन्य सभी सीटों पर अपने पुराने चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा के अनुसार उनकी पार्टी जेडीयू ने उम्मीदवारों की लिस्ट में सभी समाज के लोगों का ध्यान रखा है. उम्मीदवारों की लिस्ट में अधिकांश समाज का प्रतिनिधित्व नजर आता है.
देखें पूरी लिस्ट
लवली आनंद : शिवहर
देवेश चंद्र ठाकुर: सीतामढ़ी
राम प्रीत मंडल: झंझारपुर
दिलेश्वर क़ामत: सुपौल
संतोष कुशवाहा: पूर्णिया
दिनेश चंद्र यादव: मधेपूरा
विजय लक्ष्मी कुशवाहा: सिवान
देवेश चंद्र ठाकुर: सीतामढ़ी
लवली आनंद: शिवहर
राजीव रंजन सिंह ललन: मुंगेर
आलोक सुमन: गोपालगंज
चंदेश्वर चंद्र वंशी: जहानाबाद
गिरधारी यादव: बांका
भागलपुर: अजय मंडल
सुनील कुमार: वाल्मीकिनगर
किशनगंज: मास्टर मुजाहिद
नालंदा: कौशलेन्द्र
कटिहार: दुलालचंद गोस्वामी
बता दें , NDA की मुख्य सहयोगी बीजेपी भी आज ही 17 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. वहीं NDA की अन्य सहयोगी जैसे जीतन राम मांझी ने पहले से गया से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा कराकाट से चुनाव लड़ेंगे.