Pakistan Cricket: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पीसीबी ने वनडे टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. अब मोहम्मद रिजवान की जगह तेग गेंदबाज शाहिन अफ्रीदी टीम की कमान संभालेंगे. पीसीबी ने यह फैसला एक अहम मीटिंग में लिया है. जिसमें टीम के हेड कोच माइक हेसन के साथ डायरैक्टर आकिव जावेद मौजूद रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अफरीदी पहली बार टीम की कमान संभालेंगे.

शाहीन अफ्रीदी को मिली कमान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को यह नई जिम्मेदारी मिली है. शाहीन का वनडे में रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. उन्होंने 66 एकदिवसीय मैचों में 131 विकेट झटके हैं और खुद को टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है. यह पिछले 12 महीनों में पाकिस्तान की वनडे कप्तानी में तीसरा बदलाव है, जो पाकिस्तानी क्रिकेट में लगातार चल रहे उथल-पुथल को दर्शाता है. उम्मीद है कि शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में टीम को नई दिशा और सफलता मिलेगी.

रिजवान की हुई छुट्टी
रिजवान ने पिछले साल ही यह जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा है. इसके अलावा टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. इसके अलावा, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. मोहम्मद रिजवान ने बतौर वनडे कप्तान पाकिस्तान के लिए कुल 20 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 9 मुकाबले जीते और 11 में हार का सामना करना पड़ा.

Check Also

खटाई में ट्रंप की पीस डील! हमास पर भड़के इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक, 30 की मौत

Israel Gaza Airstrike: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से विवाद बढ़ गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *