Breaking News

सोनम और राज लेते थे ड्रग्स? भाई विपिन का बड़ा आरोप, कहा- दोनों बदल सकते हैं बयान, थर्ड डिग्री देकर करना चाहिए पूछताछ, इधर कोर्ट में बयान से पलटे 2 आरोपी

इंदौर। हनीमून मर्डर केस में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरोपी राज ड्रग्स लेता था। उन्होंने आशंका जताई कि सोनम भी ड्रग्स लेती होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोनम और राज अपने बयान से पलट सकते हैं।

विपिन रघुवंशी ने कहा कि “जिस प्रकार सोनम कह रही है कि राज मेरा प्रेमी है, मैं राज से प्यार करती हूं। उसी की वजह से मैंने सब किया है। जो राज खुद ड्रग्स लेता है, सोनम भी ड्रग्स लेती होगी। जिसकी जानकारी अब तक किसी को घर में नहीं थी। जब सोनम 9 जून को यूपी से पकड़ाई थी तब उसने कहा था कि मैं नशे की हालत में थी। उसे राज या कोई और छोड़ने गया होगा तो उस समय वह नशे की हालत में इसलिए होगी, क्योंकि उसने पहले से ड्रग्स लिया होगा। हर दिन ड्रग्स लेते होंगे यह तो नहीं कह सकता लेकिन 100 प्रतिशत ड्रग्स लेते होंगे।”

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, एसआईटी उनके खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कह रही है। राजा रघुवंशी हत्याकांड की चल रही जांच में शिलांग शहर के पुलिस अधीक्षक और मेघालय एसआईटी प्रभारी हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने कहा कि दो आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई भी इकबालिया बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों को मजिस्ट्रेट कार्यवाही के लिए नहीं भेजा था। सिर्फ आकाश और आनंद को भी पेश किया गया था। दोनों ने चुप रहने के अपने कानूनी अधिकार का प्रयोग करते हुए बयान नहीं देने का फैसला किया।

थर्ड डिग्री देकर करना चाहिए पूछताछ: सचिन
विपिन ने आगे कहा कि पूरे मामले में जब नार्को टेस्ट होगा तब मामला सामने आएगा। कोर्ट में आरोपियों (आकाश, आनंद) के बयान बदलने पर उन्होंने कहा, “दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि सोनम के कहने पर उन्होंने राजा को नहीं मारा है। ये शुरू से पुलिस को गुमराह कर रहे थे। इसलिए हम नार्को टेस्ट की मांग कर रहे थे। लेकिन एसपी ने इसके लिए इनकार कर दिया। इसे लेकर हाईकोर्ट में अपील करूँगा। आरोपी मंझे हुए खिलाड़ी हैं। पुलिस अगर नार्को टेस्ट करेगी तो पूरा मामला साफ हो जाएगा।”

Check Also

MP News: यश घनघोरिया को सौंपी गई मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान, अभिषेक परमार बने सीनियर उपाध्यक्ष

MP News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *