रिश्वतखोरी पर लोकायुक्त का शिकंजा, पंचायत सचिव 1000 की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

शहडोल। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकायुक्त पुलिस रीवा ने मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शहडोल जिले के गोहपारू जनपद में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में की गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम टेटकी निवासी शिकायतकर्ता धीरेन्द्र कुमार सिंह (उम्र 26 वर्ष) ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत सचिव मंगल यादव ने उसकी दुकान में विद्युत कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 1500 रुपये की रिश्वत की मांग की है। शिकायत की प्राथमिक जांच के दौरान सचिव द्वारा पहले 500 रुपये एडवांस में ले लिए गए, और शेष 1000 रुपये आज लेने की बात कही गई थी।

लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ग्राम पंचायत गोहपारू कार्यालय के सामने ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया, जहां आरोपी सचिव मंगल यादव को शिकायतकर्ता से रिश्वत की शेष राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। ट्रैप कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में की गई। गौरतलब है कि यह पूरी कार्रवाई पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशानुसार की गई है, जो प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त रुख अपनाए हुए हैं। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *