Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दम दिखाने और वोटर्स को साधने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं इस चुनावी रण में छत्तीसगढ़ BJP के नेता भी उतरेंगे. जिसमें कल डिप्टी CM अरुण साव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल पटना जाएंगे और नामांकन रैली में शामिल होंगे.
अरुण साव और बृजमोहन अग्रवाल जायेंगे पटना
बिहार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है. इसी कड़ी में डिप्टी CM अरुण साव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल पटना जाएंगे. वे पटना में नामांकन रैली में शामिल होंगे. इनके अलावा उद्योग मंत्री लाख लाल देवांगन, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, विधायक रिकेश सेन भी प्रचार कर रहे हैं. वहीं दीवाली के बाद आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री भी बिहार जांएगे.
BJP महिला मोर्चा ने लगाई 100 नेताओं की ड्यूटी
बृजमोहन अग्रवाल के अलावा BJP महिला मोर्च ने बिहार चुनाव के लिए प्रदेश के 100 महिला नेताओं की ड्यूटी लगाई है. भाई दूज के बाद टीम बिहार के लिए रवाना होगी. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा के अध्यक्ष विभा अवस्थी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. महिला मोर्चा की सभी महिलाएं बिहार चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगी. जानकारी के मुताबिक 100 महिलाएं 15-15 दिनों के लिए बिहार चुनाव का हिस्सा बनेंगी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter