MP News: आज दुनिया के हर सेक्टर में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) यानी AI हर क्षेत्र से जुड़ गई है. इसका उपयोग व्यापक रूप से किया जा रहा है. अब एआई की मदद से मध्य प्रदेश में गाय से बछिया पैदा की जाएंगी. इस टेक्नोलॉजी के जरिए केवल बछिया ही पैदा होंगी, ना कि बछड़ा. इसके लिए सेक्स सॉर्टेड सीमन (ट्रिपल एस) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
भारत का दूसरा राज्य बना मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने 5 साल के भीतर 25 लाख सेक्स सॉर्टेड सीमन से प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है. राजधानी भोपाल स्थित केंद्रीय वीर्य स्टेशन में फिलहाल 2 लाख सेक्स सॉर्टेड सीमन तैयार किए गए हैं. इसके माध्यम से नस्ल को सुधारने में मदद मिलेगी. नस्ल सुधार के लिए राज्य सरकार अब एआई का इस्तेमाल करेगी. इससे पहले उत्तराखंड ने इस तकनीक का इस्तेमाल किया है. मध्य प्रदेश ऐसा दूसरा राज्य बन गया है जहां गाय से बछिया पैदा करने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाएगा.
क्या है सेक्स सॉर्टेड सीमन टेक्नोलॉजी?
भोपाल स्थित केंद्रीय वीर्य स्टेशन (सेंट्रल सीमन स्टेशन) की मैनेजर डॉ दीपाली देशपांडे के अनुसार नर पशु के वीर्य में एक्स (X) और वाय (Y) क्रोमोसोम (शुक्राणु) बराबर अनुपात में होते हैं. जिसमें से Y क्रोमोसोम से नर और X क्रोमोसोम से मादा पैदा होती हैं. मशीनों के जरिए वीर्य से Y क्रोमोसोम को हटा दिया जाता है. इसे सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक कहा जाता है. इस तकनीक की मदद से ही केवल बछिया ही पैदा होंगी.
पशुपालकों को मिलेगी 14 लाख तक की सब्सिडी
मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए और नस्ल सुधार के लिए राज्य सरकार ने भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पशुपालकों को 10 से 14 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एमपी को एक दिन में 50 लाख लीटर दूध उत्पादन का टारगेट दिया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter