दिल्ली में आज भी कई अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डीडीए ने अशोक विहार में कई झुग्गियों को गिरा दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई 200 से ज्यादा झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया। इसमें एक हजार से अधिक लोग काफी लंबे से रह रहे थे। इस बीच आम आदमी पार्ची ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी ने जहां झुग्गी वहां मकान वाली बात झूठ कही थी क्या।
आम आदी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा, “क्या बीजेपी का बुलडोज़र दिल्ली से सब ग़रीबों को उजाड़ कर ही दम लेगा? आम आदमीं पार्टी के नेता ही गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “यूपी बिहार पूर्वांचल के लोगों के साथ दिल्ली में दुश्मन देश के नागरिकों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उनके घरों और दुकानों पर BJP का बुलडोज़र चल रहा है, विरोध करने पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी को गिरफ़्तार कर लिया गया। सब याद रखा जायेगा।”
आम आदमी पार्टी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “जो गरीबों के साथ खड़ा होगा, बीजेपी सरकार में वो जेल भेजा जाएगा। तानाशाह भाजपा सरकार ने हमारे पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को सिर्फ इसलिए हिरासत में ले लिया क्योंकि उन्होंने गरीबों के घर तोड़ते बीजेपी सरकार के बुलडोज़र राज का विरोध किया। गरीबों की झुग्गियां तोड़कर अपने लिए मायामहल बनाने में लगी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शर्म आनी चाहिए।”
बता दें, सोमवार को की गई कार्रवाई डीडीए के अधीनस्थ विशेष टास्क फोर्स ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर की और झुग्गियों को ध्वस्त किया। डीडीए की भूमि पर अवैध रूप से कई झुग्गियों को बनाया गया था। यहां पर दो से तीन मंजिला इमारत भी लोगों ने अतिक्रमण करते हुए अवैध रूप से बना दिए थे।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter