विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। नाथवाना स्थित जौहरी परिवार के घर पर दबिश दी है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने विदिशा के नंदवाना में रहने वाले गौरव जौहरी और सौरभ जौहरी के घर दबिश दी है। चार गाड़ियों पर सवार होकर अधिकारी पहुंचे। कोलकाता और भोपाल की टीम के सदस्य जांच पड़ताल कर रहे है। ED की जांच कब तक चलेगी यह कहना संभव नहीं है।
जांच पड़ताल करने वाले अधिकारी कैमरे से बचते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बड़े आर्थिक अनियमितताओं में ईडी द्वारा कार्रवाई की जाती है।