रायपुर. IPS पुलिस अधिकारी जीपी सिंह की माता सुरिंदर कौर प्लाहा का निधन 10 दिसंबर को हो गया था। उनके आत्मिक शांति के लिए अखंड साहिब पाठ का आयोजन पेंशनबाड़ा निवास में रविवार को सुबह 11 बजे रखा गया है। वहीं अंतिम अरदास और भजन कीर्तन कार्यक्रम 17 दिसंबर रविवार को श्याम नगर गुरूद्वारा तेलीबांधा में रखा गया है।
