Breaking News

बेटे ने मांगा अपना हक तो पिता ने मार दी गोली: दूसरी पत्नी के साथ मिलकर किया जानलेवा हमला

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक पिता द्वारा बेटे को गोली मारने से सनसनी फैल गई। बेटे ने अपना हक मांगा तो पिता ने गोली मार दी। दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पिता ने बेटे पर जानलेवा हमला किया है। गोली लगने के बाद घायल आकाश पटेल सीधे भागकर थाने पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल घटना माढ़ोताल थाना अंतर्गत शिव धाम नगर इलाके की है। घायल आकाश ने अपने पिता पर कुछ समय पहले भी जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने उस वक्त भी हुए हमले की थाने में शिकायत की थी। 2012 में आरोपी ने अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली थी। पिता की प्रॉपर्टी में अपना और मां का हक मांगने पर आरोपी ने हमला किया है। आरोपी पिता पुराना केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। माढ़ोताल थाना पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी नीलेश दोहरे, टीआई, थाना माढ़ोताल ने दी।

Check Also

दिल्ली-NCR में अब पेट्रोल-डीजल वाहनों पर लगाया जा सकता है बैन, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बताया बेहतर

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार चिंता जता रहा है। सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *