जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक पिता द्वारा बेटे को गोली मारने से सनसनी फैल गई। बेटे ने अपना हक मांगा तो पिता ने गोली मार दी। दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पिता ने बेटे पर जानलेवा हमला किया है। गोली लगने के बाद घायल आकाश पटेल सीधे भागकर थाने पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल घटना माढ़ोताल थाना अंतर्गत शिव धाम नगर इलाके की है। घायल आकाश ने अपने पिता पर कुछ समय पहले भी जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने उस वक्त भी हुए हमले की थाने में शिकायत की थी। 2012 में आरोपी ने अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी कर ली थी। पिता की प्रॉपर्टी में अपना और मां का हक मांगने पर आरोपी ने हमला किया है। आरोपी पिता पुराना केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। माढ़ोताल थाना पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी नीलेश दोहरे, टीआई, थाना माढ़ोताल ने दी।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter