Breaking News

अमेरिका में बड़ा हादसा, जहाज के टकराने से टूटा पुल, नदी में गिरीं कई गाड़ियां, लोगों की तलाश में जुटे बचावकर्मी, देखें VIDEO…

अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कंटेनर जहाज के टकराने से एक बड़ा पुल टूटकर ढह गया. इस हादसे में कई गाड़ियां नीचे नदी में गिर गई. बचावकर्मियों ने बताया कि पानी में सात से ज्यादा लोग गिरे हैं, जिसकी तलाश कर रहे.

एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि जहाज फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के एक सपोर्ट से टकरा गया है, जिससे वह पुल कई जगहों पर टूटकर पानी में गिर गया. इस टक्कर से जहाज में आग लग गई और ऐसा प्रतीत होता है कि वह पानी में डूब गया. बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने बताया, ‘यह एक गंभीर आपात स्थिति है. अभी हमारा ध्यान इन लोगों को बचाने और ठीक करने की कोशिश पर है.’ ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ सामान पुल से लटक रहा है.

कर्टराईट ने कहा कि बचावकर्मी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे पानी में गिर गए. पटाप्सको नदी पर इस पुल को 1977 में खोला गया था. यह इस शहर के काफी अहम था, जो बाल्टीमोर पोर्ट के साथ पूर्वी तट पर शिपिंग का केंद्र है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *