Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 28 अगस्त का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है.
मेष
आज कार्यक्षेत्र में मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. परिवार में किसी बड़े सदस्य का मार्गदर्शन आपके लिए लाभकारी रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी.
वृषभ
आज का दिन आर्थिक दृष्टि से मजबूत रहेगा. अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. खानपान में लापरवाही से बचें.
मिथुन
आज नए काम की शुरुआत करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लें. परिवार में छोटी-सी बात पर तनाव हो सकता है. कामकाज में धैर्य रखना होगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
कर्क
आज का दिन प्रसन्नता लेकर आएगा. करियर में नई दिशा मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
सिंह
आज कार्यक्षेत्र में मेहनत का अधिक फल मिलेगा. नौकरी बदलने का विचार मन में आ सकता है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. सेहत को लेकर सतर्क रहें.
कन्या
आज किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है. व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. खानपान संतुलित रखें.
तुला
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. काम में मन नहीं लगेगा लेकिन धैर्य से कार्य करें. पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी. सेहत में सुधार होगा.
वृश्चिक
आज आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. करियर से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय आपके पक्ष में रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
धनु
आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. परिवार में आपसी समझदारी से विवाद टल जाएगा. खानपान में संतुलन रखें.
मकर
आज का दिन सफलता से भरा रहेगा. करियर में तरक्की की संभावना है. आर्थिक दृष्टि से लाभ के योग हैं. पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा.
कुंभ
आज कामकाज में मेहनत का फल मिलेगा. निवेश से लाभ की संभावना है. परिवार में सहयोग मिलेगा. सेहत को लेकर सतर्क रहें, ज्यादा तनाव न लें.
मीन
आज नए अवसर मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter