कांकेर. बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने लगातार सुरक्षा बलों के जवान ऑपरेशन चला रहे. आज फिर कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया, छोटेबेठिया इलाके में मुठभेड़ चल रही है. पार्टी से संपर्क होने और जवानों के लौटने के बाद कन्फर्म जानकारी मिल पाएगी.
हाल ही में सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और ग्रेहाउंड्स फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई थी, जहां जवानों ने बड़े नक्सली लीडरों को ढेर किया था. नक्सली कमांडर गाजरला उर्फ़ उदय और गरियाबंद में मारे गए खूंखार नक्सली चलपति की पत्नी वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा को जवानों ने मार गिराया था.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter