कल हरेली का त्यौहार था,कहा जाता है कि इस दिन बुरी आत्माओं का प्रभाव जबदस्त रहता है। ऐसे ही दिन छत्तीसगढ़ राज्य के विशुद्ध छत्तीसगढ़िया पूर्व मुख्यमंत्री का आध्यात्म जाग गया। पाप और श्राप का बखान किया। अपने घर के दो पीढ़ियों के साथ ज्यादती करने वाले दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को सत्ता से बाहर करने का राज खोला । (बाबा साहब बच कर रहना) भूपेश बघेल ने बताया उनके पिता और उनके श्राप के कारण ही कांग्रेस(अपनी ही पार्टी) के मुख्यमंत्री अजीत जोगी और फिर विपक्षी पार्टी भाजपा के डा रमन सिंह हारे । पिता के श्राप में दम था ढाई साल में सरकार चली गई। भूपेश बघेल को भ्रम भरा विश्वास है कि जिस व्यक्ति की सत्तारूढ़ पार्टी प्रमुख ने उनके परिवार पर तिरछी नजर डाली उसकी सरकार चली गई।
इस बार भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को राज्य सरकार की जांच एजेंसी ने नहीं पकड़ा है।शुक्र मनाइए विष्णु देव साय जी,नहीं तो भूपेश बघेल के अनुसार आपकी सरकार चली जाती। इस बार भूपेश बघेल के श्राप वाले व्यक्तव्य में देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम आया है। भूपेश बघेल ने बताया है कि बघेल परिवार के तीसरे पीढ़ी के श्राप के चलते अगली बार केंद्र में मोदी सरकार हार जाएगी।ऐसा सुनकर राहुल गांधी बहुत खुश हो गए होंगे।कांग्रेस अपने दम पर, अपने कार्यक्रम के बल पर भले सरकार न बना सके ।बघेल परिवार के सदस्यों के श्राप के कारण जरूर कांग्रेस की सरकार आ जाएगी। 2029के लोक सभा चुनाव में भूपेश बघेल और उनके पुत्र ही देश भर में प्रचार करेंगे स्टार प्रचारक बनकर।
देश के धर्म ग्रंथों में श्राप देने वालों के बारे में बताया गया है। मन से निश्चल और चरित्र से बेदाग व्यक्ति ही श्राप दे सकता है। कोयला , चांवल, भारत माता परियोजना, लोक सेवा परीक्षा, बोरे बासी, सहित दवाइयों, उपकरणों में घोटाला करने के अलावा शराब वाले श्राप देने लगे तो हो गया। श्राप देने के बजाय तंत्र मंत्र का सहारा ज्यादा बेहतर होता लेकिन के के भी घोटाले में फंसा हुआ है।जेल में है।नींबू,मिर्ची,सरसों तेल की मांग नहीं हो रही है। मोदी को श्रापित करने वाले और प्रकांड के के सहित अनेक यजमान एक ही जगह है। भूपेश जी,अजीत जोगी को दिए गए श्राप के बारे में जानकारी हो कि उन्हें पवन दीवान से श्राप दिया था।आपको श्राप देने का भ्रम रहे लेकिन ये असरकारक है, ये दिमागी दिवालियापन है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter