MP News: कटनी जिले के कैमोर नगर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने अज्ञात हमलावरों ने बाइक से बाजार जा रहे सरेराह बीजेपी के बूथ अध्यक्ष नीलेश उर्फ नीलू रजक को बेहद करीब से गोली मार दी. गोली लगते ही नीलू रजक लहूलुहान होकर गिर पड़े. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
चेहरे पर कपड़ा बंधकर किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे और वारदात के तुरंत बाद फरार हो गए. इस हादसे के बाद घायल अवस्था में नीलू रजक को विजयराघवगढ़ के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि गोली पसलियों को पार करते हुए सीधे सीने में जा धंसी थी.
कुछ दिनों पहले एक युवक से हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले नीलू रजक का भाटिया मोहल्ले के एक युवक से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला उसी विवाद से जुड़ा हुआ है की नहीं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके बाद से ही पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी गई है.
असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा – विष्णुदत्त शर्मा
सरेराह बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या वाले मामले में सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. सांसद शर्मा ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फ़ोन पर चर्चा की है. मामले में शर्मा ने एमपी डीजीपी, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से भी बात की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में धर्म विशेष के गुंडों का समर्थन करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी छोड़ा नहीं जाएगा.
इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी कटनी प्रशासन से फोन पर बात की है. खंडेलवाल ने आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए प्रशासन से कहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से भी इस घटना को लेकर की चर्चा की है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter