ओशो जन्मोत्सव एवं समर्थगुरु धारा के नए ध्यान केंद्र का उद्घाटन

रायपुर। समर्थगुरु धारा द्वारा गुरुवार को परम गुरु ओशो का जन्मोत्सव एवं नए ध्यान केंद्र, कुदुदंड के उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर बिलासपुर के समस्त समर्थगुरु धारा के साधक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आचार्यों द्वारा गहन ध्यान की विभिन्न विधियों और अद्भुत प्रयोगों का साधकों को अनुभव कराया गया। साथ ही “तनाव-मुक्त, सफल एवं आनंदित जीवन” जीने की कला अत्यंत सरल और प्रभावकारी रूप में समझाई गई।

ध्यान केंद्र के संचालक आचार्य पीपी सिंह द्वारा इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में आचार्य डॉ. केआर सिंह, आचार्य मां वंदना एवं आचार्य मां जगदीश सलूजा ने साधकों को साधना के विभिन्न सूत्र एवं जीवन में ध्यान की महत्ता पर मार्गदर्शन प्रदान किया। नए ध्यान केंद्र के उद्घाटन के साथ समर्थगुरु धारा द्वारा जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा, ध्यान, साधना और जीवन रूपांतरण की नई दिशा का शुभारंभ किया गया।

Check Also

CG News: आयुष्मान योजना से आज अस्पतालों में इलाज बंद! मरिजों को होगी परेशानी, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *