Breaking News

दिल्ली में गोमांस की बिक्री! दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के पास जमकर मचा बवाल, लोगों ने नॉर्थ-ईस्ट के युवक को पीटा, देखें वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 मई देर शाम गोमांस की बिक्री को लेकर जमकर बवाल मचा। दिल्ली के विजय नगर में किराने की दुकान में कथित गोमांस बिक्री को लेकर कुछ लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद नॉर्थ-ईस्ट युवक की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ केंपस के पास जमकर बवाल काटा। चना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था बहाल की और मीट के सैंपल जांच के लिए भेजा है। दुकानदार का मेडिकल कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के पास विजय नगर में किराने की दुकान का संचालन नॉर्थ-ईस्ट का युवक करता है। बुधवार देर शाम एक 15 साल के लड़का दुकान से मीट खरीदने पहुंचा। यहां उसने 400 रुपये प्रति किलो की दर से मीट खरीदा, लेकिन उसे शक है कि यह मीट गाय का है। इस लड़के क शोर मचाने पर दुकान के बाहर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने खूब हंगामा किया। बीफ मिलने के हंगामे के बाद वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गए। इसमें हिंदू संगठन के लोग भी थे।

आक्रोशित लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों ने इस दौरान दुकानदार की भी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया है। इसी के साथ दुकान में मौजूद मीट का सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) भीष्म सिंह ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को हटाकर मौके पर शांति व्यवस्था कायम कर लिया है। कहा कि दुकान में गोमांस की बिक्री का आरोप है। इसलिए मीट के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदार के साथ मारपीट का भी मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार का मेडिकल कराया और इसकी भी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लिस के मुताबिक मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) की टीम पर मौके पहुंची।इस संगठन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कथित गोरक्षक जान बूझकर नॉर्थ ईस्ट के लोगों को टारगेट कर रहे हैं। इनके खिलाफ राट्रीय राजधानी में छिपा एजेंडा चलाया जा रहा है। एसएफएआई ने पुलिस से से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, IED से उड़ाया डॉ. उमर का घर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *