दुर्ग जिले के भिलाई में चल रही 4 दिवसीय राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का दूसरा दिन सेक्टर 6 अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों ने कठिन योगासनों का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग और सीनियर वर्ग ‘अ’ के खिलाड़ियों ने अलग-अलग योगासन विधाओं में हिस्सा लिया। फॉरवर्ड बेंडिंग में हरियाणा की शोना मुर्मू, गुजरात के शियालकृष्ण और मध्यप्रदेश के रविकुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।रिदमिक आर्टिस्टिक पेयर में पंजाब की रितिका, महाराष्ट्र की रचना, उत्तरप्रदेश की कनिका और मध्यप्रदेश की वैशाली चौहान ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
सीनियर वर्ग में मध्यप्रदेश के आदर्श पांडे, ओडिशा के धनुष, उत्तराखंड के ध्रुव पोखरियाल और गुजरात के अंकित कुमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। मीडिया प्रभारी खिलेंद्र साहू के अनुसार, सौ से अधिक निर्णायक आधुनिक तकनीक से प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। निर्णायक मंडल आसनों की शुद्धता, शरीर की लचक, संतुलन, नियंत्रण और मानसिक एकाग्रता के आधार पर अंक दे रहे हैं। अंत में अगले चरण के लिए चयनित प्रतिभागियों की घोषणा की गई। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति रायपुर के राकेश दुबे, समाजसेवी लेखु राम साहू, युवा भारत सदस्य सुरेश चंद्रवंशी और मथुरेश्वर चंद्राकर मौजूद रहे।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter