सत्ता में तानाशाही होने से भूपेश जैसा हश्र तो दिखेगा ना, उसी जांच एजेंसी का दुरूपयोग कैसे किया याद करें

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कोयला घोटाले में पेन ड्राइव पर बयान के मामले को लोकतंत्र का हनन बताते हुए कहा कि जांच एजेंसियां कोर्ट का दुरूपयोग कर रही है। यहीं बात अगर उनके शासन काल की जाए तो बड़ी हो जाती है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लोकतंत्र उस समय शीर्षासन कर रहा था यह नहीं दिखा अपने शासन काल में फर्जी मामले बना कर जीपी सिंह, अशोक चतुर्वेदी, सुनील नामदेव, को निपटाने की बहुत कोशिश की गई थी। सभी को फसाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की सौम्या चौरसिया सरगना बनी थी। पुलिस के कुछ दलालो जिसमें अभिषेक माहेश्वरी प्रमुख था, प्रसिद्धि पाने के लिए सारे नियम कायदे तोड़ कर मामले बनाए थे।

खुद सोना ट्रांसपोर्ट कर जीपी सिंह को परेशान किया। अशोक चतुर्वेदी के विरुद्ध तमाम फर्जी मामला बना कर बर्बाद करने में कमी नहीं की गई! फर्जी मामला का आलम ये था की जो कभी अमेरिका अरब नहीं गया उसे न्यूयार्क इस्तांबुल दुबई जाने का मामला बना दिए. पासपोर्ट पुलिस अपने पास रख ली पर इमिग्रेशन में कुछ कर नहीं पाये!

सुनील नामदेव के घर में मादक पदार्थ रखवा कर नारकोटिक्स का केस बनाया गया। इतने लोगों की बुरी आह लगनी ही थी, लगी और आगे और लगेगी। सभी का घर परिवार होता है, सभी के मां बाप, भाई बहन, होते है। पत्नी होती है, बच्चे होते है। तीनो के घर में दर्जन भर पुलिस वालों को भेजना अपने निरंकुश होने का प्रमाण देना था।आज तीनो को परेशान करने, जेल भेजने वालों की असलियत सामने है।

सुंदरकांड में ये भी लिखा है
सचिव, बैदे, गुरु तीनी जो प्रिय बोलहि भय आस!
राज धर्म तन तीनी कर होही बैगिही नाश!!

सौम्या चौरसिया जिला बदर भी नहीं राज्य बदर है। अभिषेक माहेश्वरी बस्तर में छटपटा रहा है। बालोद आना चाहता है, भाजपा के एक नेता की मदद से लेकिन छटपटाहट खत्म नहीं हो रही है।जिस मुख्यमंत्री के शह पर राज्य में पुलिस की गुंडागर्दी दौड़ रही थी आज आंच उसके घर तक पहुंच गई है। भूपेश बघेल, स्वयं पिता है, बेटे का दर्द झेल रहे है। परिवार परेशान है। सब यही चुकाना है।

सुंदर कांड में लिखा है
काम, क्रोध,”मद”, लोभ सब नाथ नरक के पंथ!
और लिखा गया है
जहां सुमति तह संपत्ति निदाना!
जहां कुमति तह विपत्ति निदाना!!

ख़ुद सौ से अधिक लोगो को जेल भेज चुका प्राणी ना जाने कितने परिवार का बद्दुआ ले रहा है !सूर्यकांत की चमक ख़त्म हो गई, अनवर अब आह भर रहा, अनिल टूट चुका है, जो टीन की कुर्सी में वेस्टर्न कमोट का आनंद उठा रहा है, यही है ईश्वर का न्याय! अभी बहुत कुछ देखा जाना है !!!बहुत तो चिन्हारी बने रेहेस अब सांय सांय उड़ता तीर ले संगवारी

Check Also

CG SIR: छत्तीसगढ़ में अब तक 54% से ज्यादा वोटर्स को गणना प्रपत्र वितरित, इस तरह खुद ऑनलाइन भर सकते हैं अपना फॉर्म

CG SIR Update: छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में SIR यानी मतदाता सूची के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *