आपके हाथ में होगा Reels का पूरा कंट्रोल! Instagram पर वही दिखेगा जो आप चाहेंगे

Instagram Feature: यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम अब एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो Reels और Explore सेक्शन को आपकी पसंद के हिसाब से ढाल देगा. इसका मतलब ये नया फीचर यूजर्स को ज्यादा बेहतर कंट्रोल देगा और आप लोगों को इंस्टाग्राम पर वही दिखाई देगा जो आप वाकई देखना पसंद करते हैं.

फीड पर आपका कंट्रोल
कंपनी का मकसद है कि यूजर्स को उनके एल्गोरिदम का सीधा कंट्रोल देना और इसके लिए कंपनी ने Your Algorithm सेक्शन लॉन्च किया है. इस सेक्शन में आप लोगों को दिखेगा कि इंस्टाग्राम आपको किस टॉपिक्स के लिए इंट्रेस्टेड समझता है. एक बात जो काफी दिलचस्प है, वह यह है कि यूजर्स को इस सेक्शन में फेवरेट टॉपिक को जोड़ने और जिन चीजों में दिलचस्पी नहीं है उन टॉपिक्स को हटाने की पूरी आजादी मिलेगी. इसका मतलब Instagram Algorithm आपको नहीं बल्कि आप इसे अपने हिसाब से कंट्रोल कर पाएंगे.

टेस्टिंग हुई शुरू
Instagram हेड Adam Mosseri ने थ्रेड्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए ये फीचर उपलब्ध है, इसका मतलब साफ है कि कंपनी फिलहाल शुरुआत में केवल कुछ ही यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. यूजर्स से फीडबैक मिलने के बाद कंपनी फीचर में सुधार करेगी और फिर सभी के लिए इसे रोलआउट किया जाएगा. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि इस फीचर को कब तक सभी के लिए जारी किया जाएगा.

पहले Reels फिर आएगी Explore की बारी
कंपनी शुरुआत में इस फीचर को रील्स के लिए रोलआउट करने की तैयारी में है, इस फीचर के आने से यूजर्स अपने वीडियो फीड को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे. रील्स के बाद कंपनी इस फीचर को Explore टैब में देने की योजना बना रही है. ये फीचर आप लोगों के ऐप चलाने के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा.

Check Also

सत्ता दिलाने वाली जनता, सड़कों पर बिठाने में भी सक्षम, ऑन-ऑफ का बटन उसी के हाथ, व्यापारियों की समर्थक भाजपा ने छीना गरीब जनता का हक

ये प्रश्न साय साय को रवि मिश्रा और अपने आसपास के सलाहकारों से पूछना चाहिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *