जबलपुर। पनागर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने पकड़े गए 7 वाहन चोर गिरोह के पास से चराए कुल 16 वाहन जब्त किए है। जप्त वाहनों की कीमत 12 लाख आंकी गई है। दरअसल पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि पनागर इलाके से वाहन चोरी हो रही और कुछ वाहन की लूट हुई है।
पिछले दिनों पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई मोहम्मद आबिद नाम का व्यक्ति चोरी की गाड़ी चला रहा है, जिसकी धरपड़क कर पुलिस ने जब पूछताछ की तो एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती चली गई और इस तरह से पुलिस ने अलग-अलग एरिया से चुराई और लूटी 16 दो पहिया वाहन जब्त किए है। पकड़े गए 7 आरोपियों में से एक नाबालिक भी शामिल है। बता दें कि आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। एएसपी आनंद क्लादगी का कहना है कि चोरी के अभी और भी खुलासे हो सकते हैं, वहीं लूट और चोरी के वाहनों की संख्या भी बढ़ सकती है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter