नई दिल्ली। Realme Buds T110: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी जीटी नीयो 6 एसई के साथ वायरलेस ईयरबड्स टी110 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए ईयरबड्स काफी लो बजट के हैं। रियलमी का कहना है कि यह ईयरबड्स वॉटर रेजिस्टेंट हैं। इसमें 38 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।
कलर ऑप्शन
रियलमी बड्स टी110 को ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ईयरबड का वेट 4.09 ग्राम है। हल्के होने के कारण इन्हें लंबे समय तक कान में पहना जा सकता है। ऑडियो के लिए बड्स में दस मिमी डायनेमिक ड्राइवर लगे हैं। यह टाइटेनियम-कोटेड कम्पोजिट डायाफ्राम से लैस हैं।
एआई कॉल नॉइज रिडक्शन
रियमी बड्स टी110 में एआई कॉल नॉइज रिडक्शन का सपोर्ट मिलता है, जो कॉलिंग के दौरान बेहतर वॉइस प्रदान करता है। साथ ही बैकग्राउंड के शोर को कम कर देता है। इसके अलावा ईयरबड्स में 80एमएस लो लेटेंसी मोड है, जो लैग-फ्री गेमिंग के लिए बेहतर है।
लंबी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
ईयरबड चार्ज करने पर 7 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है। चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे का प्लेबैक मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की चार्जिंग में दो घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है।
पानी और पसीना बेअसर
Realme Buds T110 में ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है। इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल हैं। इन्हें हल्की बारिश या वर्कआउट के दौरान भी पहना जा सकता है। रियलमी के ईयरबड्स की कीमत चीन में 129 युआन (करीब 1500 रुपये) है।