गोरखपुर। बुधवार सुबह गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा कर दिया। तकरीबन 600 महिला सिपाही रोती और चिल्लाती हुई ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आई। ट्रेनी महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। इस दौरान एक महिला ने ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगाए जाने की बात कही।
अफसर सुनाकर चले गए
ट्रेनी महिला ने कहा कि सेंटर में 360 लोगों के रहने का इंतजाम है। लेकिन यहां 600 लड़कियां रह रहीं हैं। ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगाए गए है। हमारे वीडियो बनाए गए है। क्या उनको वापस किया जाएगा। अब क्या हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि कल कुछ अफसर आए थे, लेकिन वह सुनाकर चले गए।
महिला का आरोप है कि ट्रेनिंग सेंटर में किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। पूरी रात बिजली नहीं थी। यहां पर जनरेटर की भी व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते रात भर सभी रिक्रूटर्स को जाग कर बिताना पड़ा। इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे आक्रोशित महिला सिपाहियों को समझाने का प्रयास कर रहे है।
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter