Cyclone Montha: आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा ‘मोंथा’ तूफान, ओडिशा और CG में भी दिखेगा असर, कई ट्रेनें रद्द

Montha Cyclone: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह तूफान मंगलवार की शाम तक काकीनाडा के पास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट से टकरा सकता है. इसकी गति 90-100 किमी. प्रति घंटे होगी.

IMD ने बताया कि ‘मोंथा’ वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक्टिव है, जो पिछले छह घंटों में लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है. आगे चलकर यह तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) का रूप ले सकता है.

महाराष्ट्र में भी दिखेगा असर
‘मोंथा’ का प्रभाव आंध्र प्रदेश के साथ ही अब महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र तक पहुंचने लगा है. इसके प्रभाव को देखते हुए IMD ने चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल, वर्धा, भंडारा और गोंदिया जिलों के लिए “येलो अलर्ट” जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में आने वाले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है.

ओडिशा में भी रेड अलर्ट
ओडिशा के गंजाम जिले में प्रशासन ने 110 से अधिक राहत शिविरों को तैयार करने की घोषणा की है. संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाले जा रहे हैं. वहीं, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था पहले से ही तैयार की गई है. आज मंगलवार को रेड अलर्ट और बुधवार को ऑरेंज अलर्ज जारी किया गया है.

NDRF की 22 टीमें तैनात
केंद्र सरकार ने चक्रवात के बढ़ते खतरे को देखते हुए NDRF की 22 टीमें पांच राज्यों (आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और छत्तीसगढ़) में तैनात कर दी हैं. ताकि किसी भी समस्या से जल्द निपटा जा सके.

चक्रवात ‘मोंथा’ के असर को देखते हुए रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

Check Also

Delhi Airport: 100 से अधिक उड़ानों में देरी, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल में आई तकनीकी समस्या

Delhi Airport ATC Issue: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर शुक्रवार एयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *