खटाई में ट्रंप की पीस डील! हमास पर भड़के इजरायल ने गाजा में की एयर स्ट्राइक, 30 की मौत

Israel Gaza Airstrike: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से विवाद बढ़ गया है. इजरायली वायुसेना ने मंगलवार की देर रात गाजा पट्टी पर जोरदार हवाई हमले कर दिए, जो बुधवार सुबह तक चलता रहा. हमले में करीब 30 लोगों के मरने की खबर आ रही है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युध्द रुकवानें को लेकर अपनी उपलब्धि गिना रहे थे. हालांकि इस पर अभी तक इजरायल की सेना की सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

इजरायल और हमास के बीच कुछ दिनों तक बनी रही शांति के बीच एक बार फिर गाज़ा की रात बमों और गोलियों से दहशत में डूब गई। इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान लोग अपने परिवारों को मलबे में ढूंढ़ते नजर आए. चीखते बच्चों की भी तस्वीरें सामने आईं, जो काफी भयावह हैं.

दोनों देशों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
दरअसल, इजरायल ने हमास पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाया. वहीं हमास ने उल्टा इजरायल पर ही आरोप लगा दिया. जिसको लेकर दोनों के बीच तनातनी हो गई और विवाद बढ़ गया. इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक कर दिया. हमले के बाद गाजा के अस्पतालों में घायलों की लंबी कतार लगी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या शांति का वादा टूट गया?

2 साल बाद हुआ था संघर्षविराम
बता दें, इजरायल और हमास के बीच करीब 2 साल चले इस युध्द को 10 अक्टूबर को विराम दिया गया था. इसकी मध्यस्थता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी. लेकिन इसके बावजूद भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए एक बार फिर हमला कर दिया है. एक ओर जहां इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास ने बंधकों के शवों की अदला-बदली प्रक्रिया में गलत अवशेष भेजकर समझौता तोड़ा है, तो वहीं हमास ने कहा कि हम अब भी संघर्षविराम के प्रति प्रतिबध्द हैं. इजराइल इसे बिगाड़ने की कोशिश कर रहा.

इस हमले में जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उसमें पांच लोग बुरैज शरणार्थी शिविर , चार गाजा सिटी के सबरा इलाके और पांच खान यूनिस में एक कार पर हुए हमले में मारे गए लोग शामिल हैं। इसके अलावा जिन लोगों की मौत हुई है, अभी उनकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Check Also

बूंद-बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान, भारत के बाद अब अफगानिस्तान रोकेगा पानी, कुनार नदी पर डैम बनाने की तैयारी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में युद्ध की स्थिति बन गई थी. पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *