Jawed Habib Crypto Scam: हेयर स्टाइल से लेकर हाई-प्रोफाइल फ्रॉड तक…सैलून की चमक-दमक और स्टाइलिश हेयरकट्स के लिए मशहूर जावेद हबीब आजकल एकदम अलग वजह से सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार बात बालों की नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये के क्रिप्टो घोटाले की है. उत्तर प्रदेश के संभल में जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब पर 100 से ज्यादा लोगों को ठगने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में 20 केस दर्ज किए हैं, जिनमें से 19 हाल ही में सामने आए.
क्या है पूरा मामला?
2023 में संभल के सरायतीन इलाके में एक इवेंट हुआ. जगह थी रॉयल पैलेस वेंकट हॉल, और बैनर था फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) का. इस इवेंट में जावेद हबीब और उनके बेटे अनस ने करीब 150 लोगों को बिटकॉइन और बिनांस कॉइन में निवेश का लालच दिया. वादा था 50-75% तक मुनाफे का. हर निवेशक ने 5 से 7 लाख रुपये तक लगाए. लेकिन साल बीतने के बाद न मुनाफा मिला, न पैसा वापस हुआ. कंपनी बंद, जावेद और उनके बेटे गायब.
जब निवेशकों को ठगा हुआ महसूस हुआ, तो उन्होंने संभल के रायसत्ती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अब तक जावेद, उनके बेटे अनस और पूर्व सहयोगी सैफुल्लाह के खिलाफ 20 मामले दर्ज हो चुके हैं. इतना ही नहीं, जांच में जावेद की पत्नी का नाम भी सामने आया है, जिन्हें इस फर्जी कंपनी की संस्थापक बताया जा रहा है.
पुलिस का एक्शन
संभल पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई ने बताया कि इस घोटाले का आंकड़ा 5 से 7 करोड़ रुपये तक हो सकता है. जावेद और उनके परिवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुके हैं, ताकि वे देश छोड़कर भाग न सकें. जावेद को पूछताछ के लिए संभल बुलाया गया है. पुलिस अब उनकी दिल्ली और मुंबई की संपत्तियों की जांच कर रही है. अगर चार्जशीट दाखिल हुई, तो गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति जब्त भी हो सकती है.
पुलिस ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा वापस दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी. जांच तेज हो चुकी है, और जावेद के परिवार की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. क्या जावेद इस बार अपनी चालाकी से बच पाएंगे, या कानून का कैंची उनके करीब पहुंच चुका है? ये तो वक्त बताएगा!
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter