Breaking News

दिल्ली की सिंधु बनी सोनम, प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर पहाड़ से फेंका, मामला जान दंग रह गई पुलिस

इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसे पहाड़ से फेंक दिया. इसी तरह का एक मामला दिल्ली में भी सामने आया है, जहां 56 वर्षीय रविंद्र कुमार जून की शुरुआत में लापता हो गए थे. 5 जून को उत्तराखंड पुलिस ने उनकी लाश बरामद की, जिसकी पहचान रविंद्र के रूप में हुई. जांच के दौरान पुलिस ने यह दावा किया कि रविंद्र की पत्नी रीना सिंधु ने अपने प्रेमी पारितोष के साथ मिलकर उनकी हत्या की योजना बनाई और इस भयानक अपराध को अंजाम दिया.

रविंद्र कुमार का शव कोटद्वार के निकट एक खाई में पाया गया. उनकी हत्या के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने रीना सिंधु और उसके प्रेमी पारितोष को गिरफ्तार किया है. एफआईआर के अनुसार, सिंधु ने रविंद्र कुमार से 20 साल की उम्र के अंतर के बावजूद शादी की थी, लेकिन बाद में उसका संबंध पारितोष के साथ बन गया. संपत्ति के लालच में उसने अपने पति की हत्या कर दी.

सिंधु एक फिजियोथेरेपी सेंटर की संचालिका थी, जहां पारितोष नियमित रूप से अपना इलाज कराने आता था. समय के साथ, दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और यह धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. रविंद्र, जो अपनी संपत्तियों से हर महीने लगभग एक लाख रुपये कमाते थे, को एक चेक बाउंस के मामले में छह महीने की जेल की सजा भुगतनी पड़ी. अब वह अपनी संपत्तियों को बेचकर 18 लाख रुपये का कर्ज चुकाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इस मुद्दे पर सिंधु और रविंद्र के बीच मतभेद उत्पन्न होने लगे.

पुलिस के अनुसार, यूपी के मुरादाबाद में रविंद्र के पास करोड़ों की संपत्ति थी, जिसे वह बेचना चाहते थे, लेकिन सिंधु इसके खिलाफ थी. कुछ महीने पहले, सिंधु ने पारितोष के साथ मिलकर रविंद्र की हत्या की योजना बनाई. 31 मई को, सिंधु ने रविंद्र को पार्टी के बहाने उत्तर प्रदेश के नगीना में पारितोष के घर बुलाया. वहां, उन्होंने रविंद्र को शराब पिलाई और फिर धारदार हथियार से उसकी छाती और गले पर वार करके उसकी हत्या कर दी.

दोनों SUV ने 500 कार में शव को रखकर पहले रामनगर और फिर कोटद्वार की ओर यात्रा की. वहां उन्होंने शव को एक खाई में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. बाद में कार नोएडा में बरामद की गई. प्रारंभ में पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना का मामला समझा, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि कुमार को ऐसी चोटें आई थीं जो हत्या की ओर इशारा करती थीं. कोटद्वार पुलिस ने यह भी पाया कि सिंधु हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद थी और रविंद्र की कार गायब थी. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के माध्यम से पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Check Also

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, IED से उड़ाया डॉ. उमर का घर

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए धमाके के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *