Bilaspur: बिलासपुर में रविवार को धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया. जहां प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस ने पति-पत्नी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक, हिर्री गांव में एक मकान में प्रार्थना सभा आयोजित किया गया था. आरोप है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दंपती सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter