Raipur Flyover: गांधी उद्यान से एक्सप्रेस-वे तक बनेगा रायपुर का पहला 6 लेन फ्लाईओवर, बचेेंगे 10 मिनट

Raipur Traffic News: रायपुर वासियों को बहुत जल्द ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलने वाली है. रायपुर के गांधी उद्यान से लेकर तेलीबांधा चौक तक एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले सिक्स लेन का निर्माण किया जाना है. इस सिक्‍स लेन फ्लाईओवर काे करीब 180 करोड़ की लागत से बनाया जाना है. इस सिक्‍स लेन फ्लाईओवर में 3 लाइन आने और 3 जाने वालों के‍ लिए बनाई जाएगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने ड्राइंग डिजाइन भी बना ली है.

शासन को भेजी गई ड्राइंग डिजाइन
लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सिक्‍स लेन फ्लाईओवर का ड्राइंग डिजाइन शासन को अप्रूवल के लिए भेजा है. शासन से मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पीडब्ल्यूडी के अफसरों के अनुसार, फ्लाईओवर के लिए तैयारी पूरी हो गई है. शासन की तरफ से हरी झंडी मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. ये फ्लाईओवर राजधानी का पहला सिक्स लेन फ्लाईओवर होगा.

फ्लाईओवर का फायदा क्या?
बता दें कि, भगत सिंह चौक से तेलीबांधा चौक तक सुबह 8 से रात 11 बजे तक रोजाना करीब 80 हजार से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. इसमें मुख्य तौर पर नवा रायपुर, एयरपोर्ट और आरंग जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं. गाड़ियों की बड़ी संख्या के कारण पूरे समय इस रोड पर ट्रैफिक का प्रेशर रहता है. फ्लाईओवर के बनने से ट्रैफिक से राहत मिलेगी.

वर्तमान में भगत सिंह चौक से एक्सप्रेस-वे तक करीब 300 मीटर की दूरी में तीन सिग्नल हैं. भारी ट्रैफिक के कराण इन सिग्नल पर यात्रियों भारी जत्‍था इकट्ठा हो जाता है. वहीं फ्लाओवर के बनने से ट्रैफिक से राहत मिलेगी.

तीन साल पहले मिली थी मंजूरी
शासन ने इस फ्लाईओवर को तीन साल पहले बजट में मंजूरी दे दी थी. जिसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक साल पहले इसका स्वाइल टेस्टिंग कराकर फाइल मुख्यालय को भेजी थी. पीडब्ल्यूडी ने इसके निर्माण के लिए कई बार शासन को पत्र लिखा, जिसके बाद इसकी मंजूरी मिली और अब पीडब्ल्यूडी ने शासन काे ड्राइंग डिजाइन भेजा है.

Check Also

CG News: छुट्टियां ही छुट्टियां… साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का कैलेंडर जारी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *