Breaking News

Son Of Sardar 2 में नहीं है Sonakshi Sinha, बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मेरे किरदार की जरूरत नहीं…

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardar 2) का ऐलान हो गया है. ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार का सीक्वल है. जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नजर आई थी. हालांकि अब इस फिल्म के सीक्वल में एक्ट्रेस को नहीं लिया गया है. वहीं, अब खुद एक्ट्रेस ने इसका खुलासा कर दिया है कि वो ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardar 2) में क्यों नहीं दिखने वाली हैं.

‘सन ऑफ सरदार 2’ पर सोनाक्षी ने कही ये बात
हाल ही में अपनी फिल्म ‘निकिता रॉय’ का प्रमोशन करने पहुंची सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने बात करते हुए फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ दिया है. बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘इसपर मैं क्या कह सकती हूं, फिल्म मैंने थोड़ी ना बनाई, हो सकता है कुछ होगा या फिर फिल्म की कहानी डिफरेंट होगी. ये भी हो सकता है कि मेरे किरदार की जरूरत ना हो.’

सन ऑफ सरदार में दिखी थी सोनाक्षी
बता दें कि साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार में अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नजर आई थी. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. लेकिन अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardar 2) में सोनाक्षी का न हो फैंस को काफी खल रहा है.

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जल्द ही फिल्म ‘निकिता रॉय’ (Nikita Roy) में नजर आएंगी. इस फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा (Kush Sinha) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ‘निकिता रॉय’ (Nikita Roy) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Check Also

अपने पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित रखना चाहते हैं Hrithik Roshan, ये मांग लेकर पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

Hrithik Roshan Personality Rights Case: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों (पर्सनैलिटी राइट्स) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *